नई दिल्लीः भारत ने खो खो वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. महिला टीम इंडिया ने खो खो वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया है. नेपाल को शिकस्त देकर भारत ने ये खिताब अपने नाम किया. फाइनल मैच में भारत ने 78-40 से जीत दर्ज की. टीम फाइनल मैच जीतने के साथ ही खो खो वर्ल्ड कप की पहली चैंपियन बन गई है.
इसके बाद हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने टीम को बधाई दी. एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बेटियों ने इतिहास रचा. भारतीय महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप-2025 के फाइनल में नेपाल को हराकर इतिहास रचने का काम किया है. इस ऐतिहासिक जीत में भारत की टीम में हरियाणा की एकमात्र खिलाड़ी हिसार के गांव बिठमड़ा की बेटी मीनू धत्तरवाल ने अहम भूमिका निभाई.
मीनू के शानदार खेल और मेहनत ने न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि अपने गांव और राज्य का नाम भी रोशन किया. यह उपलब्धि पूरे देश और हरियाणा के लिए गर्व का क्षण है. ऐतिहासिक जीत के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.