IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत को मिली हार, 193 रन चेज नहीं कर सकी शुभमन ब्रिगेड

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत को मिली हार, 193 रन चेज नहीं कर सकी शुभमन ब्रिगेड

नई दिल्लीः इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज की है. 22 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट जीत लिया और 2-1 से सीरीज में बढ़त बना ली है. हालांकि टीम इंडिया ने जीत की हर मुमकिन कोशिश की, रवींद्र जडेजा एक सिरे से संभली हुई बल्लेबाजी कर रहे थे और 61 के स्कोर पर नाबाद रहे. लेकिन आखिर में सिराज के विकेट के साथ टीम ऑलआउट हो गई. और हार का सामना करना पड़ा. 

भारत और इंग्लैंड, दोनों टीमों ने अपनी-अपनी पहली पारी में 387 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 192 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा करने उतरी भारत को जीत आसान लगी. लेकिन ऐसा नहीं था और अंत तक आते आते टीम 10 विकेट गंवा बैठी. अहम बात कि मैदान का इतिहास गवाह रहा है कि यहां चेज करना सबसे कठिन कामों में से एक रहा है. 

बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज में जहां इंग्लैंड ने दो मैचों में जीत दर्ज कर 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है तो वहीं भारत को अब अगला मुकाबला सीरीज में बने रहने के लिए किसी भी हाल में जीतना होगा. क्योंकि चौथे टेस्ट में हार भारत को सीरीज से बाहर कर देगी.