बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद भारत की दमदार वापसी, पहली पारी में न्यूजीलैंड को 259 रन पर किया ढेर, सुंदर के खाते में 7 विकेट

बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद भारत की दमदार वापसी, पहली पारी में न्यूजीलैंड को 259 रन पर किया ढेर, सुंदर के खाते में 7 विकेट

नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से शुरू हो गया है. मुकाबला पुणे के स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 259 रन बनाए. जवाब में भारत की ओर से सुंदर ने 7 सफलता अपने नाम की. 

मुकाबले में न्यूजीलैंड की ओर से लाथम और कोनवे शुरुआत देने मैदान पर उतरे. लाथम ने 15 रन लगाए. जबकि कोनवे मैदान पर टिके रहे. और टीम को लय में  लेकर आए. कोनवे ने 76 रन बनाए जिसमें 11 चौके शामिल रहे. यहां से टीम की लय को बरकरार रखने उतरे रचिन रविंद्र ने दमदार खेल दिखाते हुए 65 रन बोर्ड पर लगाए. इस तरह टीम ने 259 रन सेट कर सकी. 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अभी तक 1 विकेट खोकर 16 रन बना लिए है. जिसमें रोहित बिना खाते खोले ही वापस लौट गए. गिल और जयासवाल मैदान पर टिके हुए है. बता दें कि इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी. क्योंकि एक हार टीम के हाथ से सीरीज गंवा सकती है.