मुंबई : 'इंडिया मॅरिटाइम वीक 2025' का उद्घाटन आज होगा. गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे, कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. देश की समुद्री ताकत, ब्लू इकोनॉमी को मजबूत करना लक्ष्य है. अमित शाह सुबह 10:30 बजे नेस्को प्रदर्शनी केंद्र में शुभारंभ करेंगे.
यह आयोजन 5 दिनों तक यानी 27 से 31 अक्टूबर तक चलेगा. बंदरगाह संघ, बंदरगाह, जहाजरानी व जलमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजन होगा. शाह उद्घाटन भाषण में भारत के भविष्य के समुद्री दृष्टिकोण और विकसित भारत 2047 में समुद्री क्षेत्र की भूमिका पर प्रकाश डालेंगे.
केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर और तटीय राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस आयोजन में सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा से संचालित जहाजों और बंदरगाहों की योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 200 से अधिक प्रदर्शक और 5,000 से ज्यादा आगंतुकों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.