भारत-पाक बॉर्डर के पास मिले युवक और नाबालिग लड़की के शव, पाक सिम और ID कार्ड, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

भारत-पाक बॉर्डर के पास मिले युवक और नाबालिग लड़की के शव, पाक सिम और ID कार्ड, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

जैसलमेरः भारत-पाक बॉर्डर के पास युवक और नाबालिग लड़की के शव मिले है. साधेवाला क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास दो शव मिले है. मृतकों में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की और 18 वर्षीय युवक है. दोनों शव करीब 7 दिन पुराने बताए जा रहे है. दोनों शव भारत-पाकिस्तान तारबंदी से 10-12 किलोमीटर भीतर पाए गए. मौके पर पाकिस्तानी सिम कार्ड और ID कार्ड मिला. 

युवक की आईडी में नाम रवि कुमार, उम्र 18 वर्ष लिखा है. वहीं लड़की की शिनाख्त नहीं हुई, लेकिन उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है. दोनों भारत के थे या पाकिस्तान के इसकी जांच जारी है. शवों को रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

तनोट पुलिस, जैसलमेर पुलिस और बीएसएफ संयुक्त जांच कर रहे है. पाक सिम और ID मिलने से खुफिया एजेंसियों की सक्रियता बढ़ी है. घटनास्थल के आस-पास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है.