नई दिल्ली: UN में भारत ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पार्वथानेनी हरीश ने कड़ी आलोचना की है. जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तानी दावों और बयानों की कड़ी आलोचना की है.
उन्होंने कहा कि बार-बार राग अलापने से कश्मीर तुम्हारा नहीं हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा. हमेशा की तरह अपनी आदत के मुताबिक बेवजह जम्मू-कश्मीर का संदर्भ दिया. भारत विविधता और बहुलवाद की धरती है. भारत सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी में से एक है.