नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में चल रही विश्व खनन कांग्रेस (डब्ल्यूएमसी) 2023 में भारत सरकार ने भी एक पवेलियन शुरू किया ह. बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने डब्ल्यूएमसी में 'इंडिया पवेलियन' का मंगलवार को उद्घाटन किया. वह इस समय अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं.
कोल इंडिय़ा लिमिटेड व एनएमडीसी लिमिटेड भी शामिल:
बयान के मुताबिक, डब्ल्यूएमसी में स्थित इंडिया पवेलियन खनन और ऊर्जा क्षेत्र में देश की प्रौद्योगिकी ताकत को दर्शाने के साथ टिकाऊ विकास गतिविधियों के लिए भारत की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है. गत 26 जून से शुरू हुए विश्व खनन कांग्रेस में भारत के कई सार्वजनिक उपक्रम हिस्सा ले रहे हैं. इनमें एनएलसी इंडिया के अलावा कोल इंडिय़ा लिमिटेड और एनएमडीसी लिमिटेड भी शामिल हैं. सोर्स भाषा