भारत में Covid-19 के 80 नए मामले सामने आए, सक्रिय रोगियों की संख्या घटकर 2248 हुई

नई दिल्ली : भारत में मंगलवार को कोविड-19 के 80 नये मामले दर्ज किये गये, वहीं देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,248 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक संक्रमित कुल लोगों की संख्या 4.49 करोड़ (4,49,92,960) हो गयी है. संक्रमण से मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और अब तक कुल 5,31,892 संक्रमितों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार आंकड़े

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4,44,58,820 हो गयी है. संक्रमण से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत रही. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. सोर्स भाषा