नई दिल्लीः एशिया कप को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाएगा. इस दौरान एक बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच भी देखने को मिलेगा. 14 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमों में कड़ी टक्कर होगी. जिसको लेकर एक ओर जहां फैंस बेसर्बी से इंतजार कर रहे है तो वहीं अब पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए. फिलहाल हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं. अगर खेल संबंध जारी रखने हैं तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा अगर हमें खेलना ही है तो हमें हर खेल खेलना चाहिए. सिर्फ चुन-चुनकर नहीं खेलना चाहिए.
जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए. हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि राजनीतिक और सीमा तनाव कम न हो जाएं.
बता दें कि एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे. टूर्मामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं तो वही ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है.