नई दिल्लीः ओलंपिक-2036 की मेजबानी के लिए भारत ने दावेदारी पेश की है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने IOC को लेटर लिखा गया है. लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की है. ऐसे में अगर टूर्नामेंट को लेकर भारत को मंजूरी मिली तो अहमदाबाद में गेम्स होंगे.
2032 तक के ओलंपिक मेजबान तय हो चुके है. 2032 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर को दी गई है. ऐसे में अब ओलंपिक-2036 के लिए भारत ने दावेदारी की है. 2036 में मेजबानी के लिए दावेदारी जताई है. जिसको लेकर 1 अक्टूबर को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत ओलंपिक गेम्स-2036 की मेजबानी करेगा. और इसी कड़ी में अब लेटर भेजा गया है.
ओलिंपिक-2036 की मेजबानी के लिए भारतीय दावेदारी पेश
— First India News (@1stIndiaNews) November 5, 2024
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने IOC को लिखा लेटर, लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए से IOC से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की....#FirstIndiaNews #BreakingNews #Olympics #OlympicsInIndia #Olympics2036 #NarendraModi @Olympics… pic.twitter.com/KYDL7of1yr