वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन संकट पर चल रही चर्चा के बीच भारत ने कहा कि वह आज यानी बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गांधीवादी विचार और दर्शन पर एक कार्यक्रम की मेजबानी करेगा.
इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और ‘यूनिवर्सिटी ऑफ पीस एट इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल चैम्बर’ द्वारा किया जा रहा है. इसमें दुनियाभर के राजनयिकों के हिस्सा लेने की संभावना है.
यूक्रेन पर विशेष आपात सत्र आयोजित किया:
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का शुक्रवार को यूक्रेन संकट पर चर्चा करने का कार्यक्रम है. भारत के स्थायी मिशन ने एक ट्वीट में इस कार्यक्रम के आयोजन की घोषणा की. यह घोषणा ऐसे वक्त की गयी जब संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन पर विशेष आपात सत्र आयोजित किया.सोर्स-भाषा