भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद, इस सप्ताह हो सकती दोनों देशों की व्यापार वार्ता

भारत-अमेरिका ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद, इस सप्ताह हो सकती दोनों देशों की व्यापार वार्ता

नई दिल्लीः भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील जल्द होने की उम्मीद है. इस सप्ताह भारत-अमेरिका की व्यापार वार्ता हो सकती है. जून अंत तक अंतरिम व्यापार समझौते पूरा करने के प्रयास है. भारतीय निर्यात पर 26 प्रतिशत के नए अमेरिकी टैरिफ से बचना और 2 अप्रैल को टैरिफ वृद्धि को पूरी तरह से वापस लेने की मांग है. 

ऐसे में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल 5 या 6 जून को  भारत आ सकता है. दोनों देशों का लक्ष्य जून के अंतिम सप्ताह तक समझौता पूरा करना है. पारस्परिक टैरिफ पर 90 दिन की रोक 8 जुलाई को समाप्त हो रही है. केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बीते सप्ताह बैठक के दौरान कहा था कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) मामले में आगे बढ़ रहे है.