IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा T20 मुकाबला, जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी दोनों टीमें, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज चौथा T20 मुकाबला, जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी दोनों टीमें, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत T20 सीरीज में आज चौथा T20 मुकाबला खेला जाना है. मुकाबला कैरारा ओवल, क्वींसलैंड में खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. मैदान में बढ़त को लेकर दोनों के बीच मैदानी जंग होगी. क्योंकि इस समय दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमें जीत हासिल कर बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. 

सीरीज में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके है. जिसमें से पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. वहीं इसके बाद दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की. ऐस में अब बारी चौथे मुकाबले में की है जहां दोनों टीमों के निगाहें जीत पर होगी. 

मुकाबले की बात करें तो एशेज की तैयारी के लिए ट्रेविस हेड, हेजलवुड और शॉन एबॉट जैसे प्रमुख खिलाड़ी रिलीज हो चुके है ऐसे में भारत के लिए सीरीज में बढ़त का अच्छा मौका होगा. ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इंजरी के बाद मैदान पर वापसी कर सकते है. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः
मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस,जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और बेन ड्वार्शुइस, ग्लेन मैक्सवेल