भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बड़ी अग्निपरीक्षा आज, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बड़ी अग्निपरीक्षा आज, वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आज बड़ी अग्निपरीक्षा होने वाली है.  टीम के लिए करो या मरो की स्थिति होगी. महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज इंडिया सेमीफाइनल मैच खेलेगी. दोपहर 3 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. जहां जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. मैच की विजेता टीम 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. 

खास बात ये है कि 7 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में अपराजित रही है. ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज के मैच में भारत के खिलाफ 331 रन चेस किया था. ऐसे में कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलना एक बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि कंगारु टीम अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है. 

भारत की बल्लेबाजी का जिम्मा स्मृति, हरमनप्रीत, ऋचा और दीप्ति पर रहने वाला है. इनमें से किसी भी 2 खिलाड़ी को तो लंबी पारी खेलनी ही होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली, गार्डनर, बेथ मूनी से सतर्क रहना होगा. हालांकि बारिश मुकाबले का मजा बिगाड़ सकती है.