नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज 5 मैचों की सीरीज का आज अंतिम मुकाबला है. भारत 3-1 से बढ़त लेकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है. संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर नजरें रहेंगी.
टूर्नामेंट में अब तक दोनों का बल्ला शांत रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी को एक और मौका दिया जा सकता है. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत हार्दिक औ अर्शदीप को आराम दिया जा सकता है. पिछले मैच में 3 विकेट लेने वाले हर्षित राणा पर नजरें रहेगी. शाम को 7 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर मुकाबला होगा.
भारत बनाम इंग्लैंड T20 सीरीज
— First India News (@1stIndiaNews) February 2, 2025
5 मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज, भारत 3-1 से बढ़त लेकर पहले ही सीरीज कर चुका अपने नाम, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार...#FirstIndiaNews #INDvsENG #sanjusamson #Suryakumaryadav #IndianCricketTeam pic.twitter.com/te65Gdlrzw