नई दिल्ली : एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान भिड़ेंगे. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार दोनों टीमों के बीच फाइनल होगा. सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा है.
इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में खिताबी मुकाबला नहीं हुआ. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिनमें से भारत ने 10 और पाकिस्तान ने 6 मैच जीते है.
भारत ने 8 बार और पाकिस्तान ने दो बार खिताब जीता है. 2025 के एडिशन में भारत ने दो बार पाकिस्तान को पटखनी दी है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 8 बजे से फाइनल मुकाबला होगा.