भारत-पाकिस्तान में एशिया कप फाइनल मैच आज, एशिया कप T-20 का दुबई के मैदान होगा क्रिकेट मैच 

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान में एशिया कप फाइनल मैच आज खेला जाएगा. आज रात 8 बजे से क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच मैच होगा. एशिया कप T-20 का क्रिकेट मैच दुबई के मैदान होगा. एशिया कप में पहली बार दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेल रही है.  पिछले 5 में से 4 फाइनल मैच टीम इंडिया जीत चुकी है. 41 साल से चिर प्रतिद्वंद्वी भारत-पाक पहली बार फाइनल में आमने-सामने है.

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल भिड़ंत आज होगी. 41 साल बाद एशिया कप फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज महामुकाबला होगा. क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त जोश और उत्साह है.

भारतीयों ने जीत की पूरी पूरी उम्मीद जताते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी आज करारा जवाब देंगे. पहलगाम का आज क्रिकेट की पिच पर योद्धा बनकर जवाब देंगे. भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सिरमौर बनकर विजय का पताका फहराएंगे. दोनों टीमें शानदार फॉर्म में,हर बॉल पर करोड़ों की निगाहें टिकी होंगी. पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल,लेकिन स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते है.