भारत ने जीता बर्मिंघम टेस्ट, भारत और इंलैग्ड सीरीज में 1-1 से बराबर, 336 रन से जीता भारत
First India News- Digital Desk
Date: 06-07-25 22:06
नई दिल्ली : भारत ने बर्मिंघम टेस्ट जीत लिया है. भारत और इंलैग्ड सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. 336 रन से भारत ने ये मैच जीता है, 39 साल का रिकॉर्ड टूटा गया है. आकाश दीप को 6 विकेट मिले हैं. शुभमन गिल की कप्तानी में यह पहली जीत है.