नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के एक और शूटर ने तिरंगा लहरा दिया है. 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में शूटर स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता है.
स्वप्निल ने 451.4 स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता है. उनकी ये जीत ऐतिहासिक है. बता दें कि भारत ने अभी तक तीनों ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. पेरिस ओलंपिक में पहला कांस्य पदक मनु भाकर ने दिलाया था. इसके बाद मनु और सरबजोत ने मिलकर दूसरा कांस्य जीता था और अब स्वप्निल कुसाले ने तीसरा कांस्य पदक जीत लिया है.
पेरिस ओलंपिक में भारत ने जीता एक और पदक
— First India News (@1stIndiaNews) August 1, 2024
स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक, मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन फाइनल में जीता पदक...#FirstIndiaNews #ParisOlympics2024 #OlympicGames #SwapnilKusale pic.twitter.com/XQt8ql141k