पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा पदक, हॉकी में भारत ने स्पेन को हराकर जीता कांस्य

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा पदक मिल गया है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता लिया है. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए और भारत को स्पेन के खिलाफ बढ़त दिलाई जो अंत में निर्णायक साबित हुई. बता दें कि गोलकीपर श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक है.