Junior Asia Cup 2024: पाकिस्तान को हरा भारत ने जीता जूनियर एशिया कप, तीसरी बार किया अपने नाम, पीएम मोदी ने दी बधाई

Junior Asia Cup 2024: पाकिस्तान को हरा भारत ने जीता जूनियर एशिया कप, तीसरी बार किया अपने नाम, पीएम मोदी ने दी बधाई

नई दिल्लीः क्रिकेट के मैदान में हो या फिर कोई और खेल पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच दोगुना रोमांचक हो जाता है. और ऐसा ही भारत और पाकिस्तान के बीच ओमान में खेले गए मैच में हुआ. जहां दोनों टीमों के बीच जूनियर एशिया कप 2024 का फाइनल मैच खेला गया. खिताबी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान 5-3 से रौंदते हुए जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब अपने नाम किया. इसके साथ ही इंडिंया ने तीसरी बार ये खिताब हासिल कर लिया है. 

तीसरी बार किया खिताब अपने नामः
इंडिंया ने तीसरी बार ये खिताब हासिल कर लिया है. इससे पहले भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने साल 2015 और साल 2023 में इस खिताब पर कब्जा किया था. और इसी कड़ी में अब भारत ने 2024 में कारनामा किया है. 

पाकिस्तान को रौंदाः
26 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में आरंभ से ही रोमांच बना रहा. जहां भारत ने अपने ग्रुप ए में टॉप पोजिशन पर कब्जा किया तो पाकिस्तान ने बी ग्रुप में अंतिम 4 के लिए प्रवेश किया. जहां पाकिस्तान ने जापान के खिलाफ जीत दर्ज कर टिकट टू फिनाले हासिल किया. तो वहीं दूसरी ओर भारत ने मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज कर खिताब मुकाबले में प्रवेश किया. और एक रोमांचक मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला. फाइनल में भारत ने पाकिस्तान 5-3 से हराते हुए टूर्नामेंट जीता. 

पीएम मोदी ने दी बधाईः 
इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमारे हॉकी चैंपियनों पर गर्व है! यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि हमारी पुरुष जूनियर टीम ने जूनियर एशिया कप 2024 का खिताब जीता है. उनके बेजोड़ कौशल, अटूट धैर्य और अविश्वसनीय टीम वर्क ने इस जीत को खेल के इतिहास में दर्ज करा दिया है. युवा चैंपियनों को बधाई और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.