थार में दिखाया भारतीय सेना ने दम, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दिखा सैनिकों का साहस

थार में दिखाया भारतीय सेना ने दम, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में दिखा सैनिकों का साहस

बीकानेर: भारतीय सेना ने थार में अपना दम दिखाया. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सैनिकों का साहस, चपलता और समन्वय दिखा. इंटीग्रेटेड फायरिंग एक्सरसाइज में आधुनिक युद्ध क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला. 

इस अभ्यास में दक्षिण पश्चिमी कमान  के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ मौजूद रहे. लेफ्टिनेंट जनरल मंजिंदर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. एक्सरसाइज कवच प्रहार में BMP-2,T 72 टैंक,130 MM मीडियम गन और WSI सिस्टम से वास्तविक युद्ध जैसा अभ्यास किया गया. 

अभ्यास के दौरान सैनिकों ने ‘फायर एंड मूव’की रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन किया. टैंकों और पैदल यूनिटों ने एक-दूसरे के समर्थन में लगातार फायरिंग की. आर्टिलरी यूनिट्स ने दूर से लक्ष्यों पर सटीक निशाने साधे. साथ ही संदेश छोड़ा कि-"भविष्य का युद्ध केवल हथियारों का नहीं बल्कि 'सूचना, समय और गति' का भी है.