Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारतीय एथलीट दिखाएंगे दमखम, पैरा बैडमिंटन सहित 12 खेलों में लेंगे हिस्सा

नई दिल्लीः पेरिस ओलंपिक के बाद अब पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत हो गई है. है. जहां आज भारतीय एथलीट अपना दमखम दिखाएंगे. इस बार पेरिस पैरालंपिक में 22 खेलों में दुनियाभर से 4,400 एथलीट्स हिस्सा लेंगे. जिसमें भारतीय टीम में 84 एथलीट होंगे. भारतीय एथलीट्स 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. 

वहीं अगर बात करें भारतीय एथलीट की तो कुल 84 भारतीय एथलीट्स पैरा साइकिलिंग, पैरा जूडो, पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा कैनो, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, पैरा टेबल टेनिस और पैरा ताइक्वांडो सहित कुल 12 खेलों में हिस्सा लेंगे. 

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएंः
पीएम मोदी ने भी भारतीय एथलीट दल को बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि140 करोड़ भारतीय पेरिस में हमारे दल को शुभकामनाएं देते है. प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है.  हर कोई अपनी सफलता के लिए प्रयासरत है. 

12 खेलों में दावेदारी करेंगे पेशः
बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए भारत ने कुल 54 एथलीट भेजे थे. जिन्होंने 9 खेलों में भाग लिया था. जबकि इस बार भारतीय दल में कुल 84 एथलीट शामिल हैं. कुल 12 खेलों में मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. भारत ने पिछली बार 19 मेडल जीतकर टूर्नामेंट के इतिहास में शानदार प्रदर्शन किया था.