भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 6.8 फीसदी से बढ़ सकती आगे, जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत हासिल कर सकता ये मुकाम

भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 6.8 फीसदी से बढ़ सकती आगे, जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत हासिल कर सकता ये मुकाम

जयपुरः उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) का अनुमान लगया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष में 6.8 फीसदी से आगे बढ़ सकती है. 2025-26 में 7.7 फीसदी की रफ्तार से अर्थव्यवस्था आगे बढ़ सकती है. इसके साथ ही 2026 तक भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. 

 

खास बात ये है कि भारत जापान को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल कर सकता है. पीएचडीसीसीआई ने कहा कि खुदरा महंगाई कम हो रही है. जिससे RBI फरवरी की मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती कर सकता है.