एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान, जानें किसे मिली जगह

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली कमान, जानें किसे मिली जगह

नई दिल्लीः एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है जबकि शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. 

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.  

बता दें कि एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे. टूर्मामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं तो वही ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग है.