T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी भारतीय टीम

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी भारतीय टीम

नई दिल्लीः T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खिताब बचाने उतरेगी. अक्षर पटेल को टीम की उप कप्तानी मिली है. बड़ी बात ये है कि शुभमन गिल को टीम से बाहर किया गया है. वहीं ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है. 

भारतीय टीमः सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का शेड्यूल
7 फरवरी- भारत vs अमेरिका
12 फरवरी- भारत vs नामीबिया
15 फरवरी- भारत vs पाकिस्तान
18 फरवरी- भारत vs नीदरलैंड्स 

20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इन सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. जिसमें ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका है वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और ओमान की टीमें शामिल है. ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली की टीमें है वहीं ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, यूएई और कनाडा को रखा गया है.