नई दिल्लीः न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. 16 अक्टूबर से सीरीज का आगाज होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है. जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत के साथ साथ सरफराज खान ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह दी गई है.
टॉप बैटिंग ऑर्डर की बात की जाए तो रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली को मौका दिया गया है. वहीं केएल राहुल, सरफराज खान और ऋषभ पंत टीम का मिडिल बैटिंग ऑर्डर संभालते नजर आएंगे. जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल बतौर आलराउंडर लोअर ऑर्डर को संभालेंगे.
बता दें कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं आखिरी और तीसरा मैच 1 नवंबर से होगा. खास बात ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट जीत कर आ रही टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ आत्मविश्वास देखने को मिलेगा.
भारतीय की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप