नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान आज होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है! दोनों दिग्गज खिलाड़ी 9 मार्च को ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से क्रिकेट से दूर है.
टेस्ट और T20 क्रिकेट से दोनों खिलाड़ी पहले ही संन्यास ले चुके है. ऐसे में फैंस दोनों को फिर से मैदान पर देखने के लिए उत्सुक है. कोहली और रोहित को वनडे टीम में शामिल किए जाने की पूरी संभावना है.
BCCI रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाए रखती है या नहीं इस पर सबकी नजरें है. श्रेयस अय्यर और यशस्वी की T20 टीम में वापसी हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में 3 वनडे और 5 T20 भारतीय टीम खेलेगी.