South Africa Tour: दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरा करेगी भारतीय टीम, शेड्यूल जारी

नई दिल्लीः मैचों की जमकर भरमार के बीच बसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर चल रही टीम इंडिया के लिए एशिया कप, वर्ल्ड कप के बाद अब साउथ अफ्रीका दौरे का ऐलान कर दिया हैं. जहां टीम को 3टी20, 3वनडे और 2टेस्ट मैच खेलने हैं. 

बीसीसीआई और किक्रेट साउथ अफ्रीका ने 14 जुलाई को दिसंबर में होने वाली सीरीज का ऐलान कर दिया हैं. दौरे की शुरुआत टीम 10 दिसंबर से टी20 मैच के साथ करेगी. इसके अलावा तीन वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलेगी. अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का ये पहला विदेशी दौरा होगा. जिसे टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देखेगी. 

बसीसीआई के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि भारत दक्षिण अफ्रीका में हमेशा से मजबूत रहा हैं. और मुझे आशा हैं कि दर्शक सीरीज का आंनद लेंगे. जिनमें तीव्रता की कोई कमीं नहीं होगी. वहीं फ्रीडम सीरीज इसलिए महत्वपूर्ण नहीं हैं कि इसमें दो टॉप टीमें शामिल हैं. बल्कि ये इसलिए भी महत्वपूर्ण क्योंकि इसमें दो महान नेता महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के सम्मान में आयोजित होती हैं. 

टी20 सीरीजः
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 10 दिसंबर, डर्बन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 12 दिसंबर, जीकेबरहा
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20, 14 दिसंबर, जोहान्सबर्ग

वनडे सीरीजः
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला वनडे, 17 दिसंबर, जोहान्सबर्ग
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, 19 दिसंबर, जीकेबरहा
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा वनडे, 21 दिसंबर, पार्ल

टेस्ट सीरीजः
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, 26 दिसंबर, सेंचुरियन
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, 3 जनवरी, केप टाउन