नई दिल्लीः भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम नए कलेवर में नजर आने वाली है. रोहित और कोहली के संन्यास के बाद टीम में अब युवा खिलाड़ियों को एंट्री हो गई है. 25 वर्षीय शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान बने है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जगह खाली थी. जबकि 27 साल के ऋषभ पंत टीम के उप कप्तान बने है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय युवा और अनुभव का कॉम्बिनेशन है. खब्बू बल्लेबाज साई सुदर्शन और गेंदबाज अर्शदीप सिंह पहली बार टीम में शामिल हुए है. जबकि करुण नायर की 8 साल बाद और शार्दुल की 2 साल बाद वापसी हुई है. वहीं अब अश्विन के संन्यास के बाद जडेजा के पार्टनर कुलदीप यादव होंगे. जबकि मोहम्मद शमी,सरफराज खान, श्रेयस अय्यर,हर्षित राणा को जगह नहीं मिली है.
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में यह दोनों खिलाड़ी:
मिडिल ऑर्डर में करुण नायर और साई सुदर्शन को जगह दी गई है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में यह दोनों खिलाड़ी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. साई सुदर्शन अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और सटीक तकनीक के लिए मशहूर हैं, जबकि करुण नायर के पास टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक का अनुभव है. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में इन दोनों से काफी उम्मीदें होंगी.
ध्रुव जुरेल को दूसरा विकेटकीपर चुना:
टीम के उपकप्तान के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को चुना गया है. पंत, जो पहले ही टीम का एक अहम हिस्सा हैं, इंग्लैंड के कठिन हालात में विकेटकीपिंग और मिडिल ऑर्डर में अनुभव का फायदा दे सकते हैं. वहीं, ध्रुव जुरेल को दूसरा विकेटकीपर चुना गया है. जुरेल ने हालिया घरेलू और आईपीएल प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.
मैच शेड्यूलः
इंग्लैंड दौरे पर 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय टीम खेलेगी. पहला टेस्ट मैच- 20-24 जून, दूसरा टेस्ट मैच- 2-6 जुलाई, तीसरा टेस्ट मैच- 10-14 जुलाई, चौथा टेस्ट मैच- 23-27 जुलाई, पांचवां टेस्ट मैच- 31 जुलाई-4 अगस्त तक होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडियाः
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवीन्द्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल डब्ल्यूके, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज, प्रसीद कृष्ण, आकाश दीप,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव टीम में शामिल