नई दिल्लीः विश्व कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटरों की ब्रांड वैल्यू बढ़ी है. 1983 में कपिल देव ने विश्व कप जीता था, उसकी यादें ताजा हुई. पुरुष क्रिकेटरों की कामयाबी के 40 साल बाद महिलाएं भी कामयाब हुई है. अब हरमनप्रीत कौर की ब्रांड वैल्यू 1.2 करोड़, स्मृति मंधाना की 2 करोड़, जेमिमा रोड्रिग्स की ब्रांड वैल्यू 25-50 लाख, शैफाली वर्मा की 25-30 लाख हो गई है.
वहीं पुरुष क्रिकेटरों में 10-11 करोड़ रु. की ब्रांड वैल्यू के साथ विराट कोहली नंबर वन पर है. सचिन तेंदुलकर की ब्रांड वैल्यू 7-8 करोड़, महेन्द्र सिंह धोनी की 4-6 करोड़ रुपए और रोहित शर्मा की ब्रांड वैल्यू 3 से 5 करोड़ रुपए के बीच है.