IND vs UAE: एशिया कप में भारत का शानदार आगाज, दर्ज की बंपर जीत, UAE को 9 विकेट हराया

IND vs UAE: एशिया कप में भारत का शानदार आगाज, दर्ज की बंपर जीत, UAE को 9 विकेट हराया

नई दिल्लीः एशिया कप में भारत ने जीत के साथ अभियान का शानदार आगाज किया है. भारत ने यूएई को 9 विकेट हराया और मुकाबले को अपने नाम किया. इसके साथ ही ये टी20 एशिया कप इतिहास में दूसरी बार है जब इंडिया ने टी20 एशिया कप में 9 विकेट से जीत दर्ज की है. मुकाबले में यूएई ने पहले खेलते हुए 57 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर मुकाबले में जीत हासिल की. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए जीत झोली में थी. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने टीम के लिए ओपनिंग करते हुए शानदार शुरुआत दी. हालांकि अभिषेक शर्मा 30 रनों के स्कोर पर चलते बने. लेकिन जब तक मैच में किनारे पर पहुंच चुका था. और फिर गिल का साथ देने कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए. और 4.3 ओवर में मैच में जीत हासिल की. गिल ने 9 गेंद में 20 रन नबाद बनाए.  

इससे पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम लड़खड़ा गई. ओपनिंग जोड़ी अलीशान शराफू और मुहम्मद वसीम की छोटी सी शुरुआत के बाद टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. शराफू ने 22 और मुहम्मद वसीम ने 19 रन बनाए. लेकिन इसके बाद विकेट की झडी ऐसी लगी की टीम के 9 बल्लेबाज कुल 14 रन ही लगा सके. जिसका नतीजा 57 रनों पर टीम ठेर हो गई.