नई दिल्लीः भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने एशियाई चैंपियनशिप में सिंगापुर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एकतरफा 3-0 से जीत हासिल की. शरत कमल ने सिंगापुर की खिलाड़ी इजाक क्वेक के खिलाफ पहला सिंगल मैच 11-1, 10-12, 11-8, 11-13 और 14-12 से हराया. इसी के साथ टीम ने टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
इसके बाद अब भारतीय टेबल टेनिस का एशियन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में चीनी ताइपै या ईरान की टीम से मुकाबला होगा. जहां दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. टेबल टेनिस में टीम इंडिया ने 2 साल पहले दोहा में कांस्य पदक जीता था. शरत कमल ने अपने मुकाबले में जीत के बाद कहा था कि इजाक ने मुझे चौथे गेम में अच्छी टक्कर दी. लेकिन अच्छी बात रही कि पांचवें गेम में वापसी करते हुए मैने मुकाबले को अपने नाम किया.
वहीं अगर एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय महिला वर्ग की बात की जाये. तो उसनें टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. भारतीय महिला टीम में मनिका बत्रा, सुतीर्था मुखर्जी और अहिका मुखर्जी शामिल थी. जहां भारत को जापान से तीनों ही सिंगल्स मुकाबलों में मात मिली.