IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत तय, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े दे रहे गवाही

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत तय, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़े दे रहे गवाही

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच आज प्री वर्ल्ड कप मैच खेला जाना है. मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां इंग्लैंड टीम के लिए भारतीय टीम एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. क्योंकि दोनों टीमों में हेड टू हेड को देखा जाये तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. ये दोनों टीमों के बीच खेले गये मुकाबलों के आंकड़े गंवाही दे रहे है. 

ऐसे में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की स्थिति देखी जाये तो भारत-इंग्लैंड के बीच अभी तक कुल 106 मैच खेले जा चुके है. जिसमें भारत ने 57 मुकाबले में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड 44 मैच में जीत हासिल करने में सफल हुआ है. इसके बाद कहा जा सकता है इंग्लैंड टीम के लिए भारतीय टीम टूर्नामेंट में एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. 

वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाडः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अश्र्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
 
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का स्क्वाडः
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.