जयपुर: इंडिगो एयरलाइन की जयपुर एयरपोर्ट पर मनमर्जी देखने को मिली है ! जब इंडिगो की फ्लाइट 6E- 839 से एक यात्री बेंगलुरु जा रहा था. इस दौरान जयपुर निवासी यात्री दरअसल बोर्डिंग के लिए लेट हो गया था. लेकिन यात्री का बैगेज एयरलाइन ने विमान के अंदर पहुंचा दिया.
इस दौरान यात्री ने विमान में बिठाने का आग्रह तो किया तो कहा कि विमान के गेट बंद हो गए. फिर यात्री ने कहा कि मेरा बैगेज तो वापस लौटाया जाए, तो एयरलाइन कर्मियों ने टैक्सी वे पर जा चुके विमान को वापस बुलाया गया. लेकिन यात्री को विमान में बिठाने के बजाय विमान से लगेज बाहर निकलवाया, और सुबह 5:55 बजे फ्लाइट बेंगलुरु के लिए रवाना हो सकी. एयरलाइन कर्मी संवेदनशीलता दिखाते तो यात्री को ऑन बोर्ड करा सकते थे.