जैसलमेर: मोहनगढ़ स्थित पंचायत भवन में इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना के शिविर का सुभारम्भ किया गया. विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई व सरपंच रुकमा कंवर ने फीता काट कर सुभारम्भ किया गया. शिविर में पहले दिन स्मार्ट फ़ोन लेने के लिए बालिकाओं ,महिलाओं व पुरुषों की भीड़ देखने को मिली.
सुबह से फ़ोन लेने के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. भीड़ को लेकर सरपंच व विकास अधिकारी द्वारा व्यवस्था का पूरा इंतजाम नही किया गया था महिलाएं नीचे जमीन पर बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रही. दोपर बाद SDM जगदीश सिंह व खेल जिला अधिकारी राकेश विश्नोई शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे तो महिलाओं व बालिकाओं के लिए बैठने की कोई उचित व्यवस्था नही होने के कारण SDM ने अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही महिलाओं व बालिकाओं को स्मार्ट फोन वितरण किया गया.
बालिकाओं व महिलाओं ने फ़ोन पाकर चेहरे खिल उठे. महिलाओं ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुखिया अशोक गहलोत गरीबो के मसीहा है गरीबो के हित की बात करते है आज महिलाओं ने फ़ोन पाकर कहा कि अगली सरकार अशोक गहलोत की आएगी. शिविर प्रभारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि शिविर में आज 60 लाभर्थियो को इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत बांटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि लाभार्थी को शिविर में आते समय अपने साथ अपना जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना लाना होगा.
साथ ही अध्ययनरत छात्रायें अपने साथ आईडी कार्ड/एनरोलमेंट कार्ड, विधवा नारी को पीपीओ साथ लाने होंगे. ओर बताया कि किस लाभार्थी को किस दिन आना होगा इसकी सूचना लाभार्थी के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर कॉल एवं मैसेज द्वारा दी जाएगी. राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रूपये हस्तांतरित कर दिये जायेंगे. इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा. यहां राज्य सरकार द्वारा लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे.