जयपुरः मार्च की शुरुआत आम जनता के लिए महंगाई भरी हुई है. हर माह की 1 तारीख को सिलेंडर के दाम में बदलाव के रूप में देखते हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए है. कॉमर्शियल सिलेंडर 26 रुपये महंगा हुआ है. जिसने खाने पीने का बजट बढ़ा दिया है.
कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए गए हैं, जो 1 मार्च से लागू हो गए हैं. दामों में बदलाव के साथ ही अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1792 की जगह 1818 में सिलेंडर मिलेगा. इससे पहले पिछले माह कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 13.50 रुपए बढ़े थे. राहत की बात है कि घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडर के दाम 906.50 रुपए यथावत रहेंगे.
कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बदलाव के साथ ही आम जनता की जेब पर खासा असर पड़ने वाला है. अब कॉमर्शियल सिलेंडर लेते समय 26 रुपये अधिक देने होंगे. हालांकि घरेलू सिलेंडर के दामों में स्थिरता बनाए हुए है.