माउंट आबू में लगातार बढ़ रहा पर्यटकों का सैलाब, बरसात के मौसम का लुफ्त उठाने पहुंच रहे पर्यटक

माउंट आबू में लगातार बढ़ रहा पर्यटकों का सैलाब, बरसात के मौसम का लुफ्त उठाने पहुंच रहे पर्यटक

सिरोही: राजस्थान के सबसे ऊंचे शहर माउंट आबू में इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ हैं. माउंट आबू में पिछले कई दिनों से रूक रूक हो रही बारिश के चलते यहां के कल कल करते झरने औऱ खुशनुमा मौसम पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. 

अगर पर्यटकों के आने की बात करें तो पिछले तीन दिनों में करीब 6562 वाहनों में सवार होकर करीब 25 हज़ार से 30 हज़ार पर्यटक यहां पहुंच चुके हैं. पर्यटकों के लगातार बढ़ते सैलाब से जहाँ माउंट आबू के बाजार गुलजार हो गए हैं तो यहां के स्थानीय लोगों के व्यापार में भी इनसे वृद्धि हुई हैं.

जहाँ पर्यटक आबू की हसीन वादियों को देखकर खुश हो रहे हैं तो यहां के स्थानीय लोग व्यापार में हो रही बरकत को देखकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.