नागौर में SOG कार्रवाई की सूचना, पेपरलीक में करीब आधा दर्जन संदिग्धों को लिया जांच के दायरे में

नागौर: नागौर के खजवाना में SOG कार्रवाई की सूचना मिली है. पेपरलीक में करीब आधा दर्जन संदिग्धों को जांच के दायरे में लिया गया है. SI, EO भर्ती परीक्षा में धांधली का मामला हो सकता है. पेपर लीक के प्रकरण में संदिग्धों के शामिल होने की आशंका है. सुबह 5 बजे खजवाना SOG की टीम पहुंची हैं.