VIDEO: BJP प्रदेश मुख्यालय के बाहर स्याही कांड, युवा कांग्रेस के प्रदर्शन से निकली अजीब तस्वीर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर आज एक अजीब घटनाक्रम हो गया. जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता वहां प्रदर्शन करने पहुंच गए प्रदर्शन था, बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्याही फेंकी गई जो एक ऐसे होर्डिंग पर जाकर गिरी जिस पर अंकित था भगवान श्रीकृष्ण का चित्र बीजेपी ने इस प्रदर्शन को दुर्भाग्य पूर्व बताते हुए पीसीसी चीफ डोटासरा के श्रीकृष्ण से जुड़े बयानों से जोड़ दिया. उधर युवा कांग्रेस ने कृष्ण भगवान की तस्वीर apr स्याही फेंकने के आरोपों का खंडन किया. 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर आज प्रदर्शन के बीच वह घटना घट गई जो शायद प्रदर्शनकारी भी नहीं चाहते थे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के बयानों के विरोध में प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंक दी,स्याही गिर गई जन्माष्टमी के होर्डिंग पर इस होर्डिंग पर चित्र अंकित था भगवान श्रीकृष्ण का स्याही गिरने के विवाद ने सियायत को गर्म दिया. बीजेपी नेताओं ने युवा कांग्रेस के प्रदर्शन को धर्म विरोधी करार दे दिया.

हुआ यूं कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने अचानक रणनीति बनाई थी बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन की विरोध था बीजेपी के नए प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल के तीखे और तेज तर्रार बयानों का जो उन्होंने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिए थे..लेकिन बीजेपी के बाहर हुए घटनाक्रम ने युवा कांग्रेस की रणनीति पर सवालिया निशान लगा दिया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगे जन्माष्टमी कार्यक्रम से जुड़े होडिंग स्याही लग गई. यही से विवाद उत्पन्न हो गया. युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि उनका मंतव्य ऐसा नहीं था,बीजेपी इसे धार्मिक रूप दे रही जो गलत है.

सुनियोजित प्रदर्शन नहीं होना खामियों को पैदा करता है. शायद यही खामी रही  युवा कांग्रेस की बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन की बीजेपी को स्याही कांड ने अवसर दे दिया कांग्रेस पर आरोप लगाने का बहरहाल राजस्थान की सियासत में स्याही फेंकने की घटनाएं यदा कदा ही हुई है लेकिन इसका लाभ कभी भी प्रदर्शनकारियों को नहीं मिला. जो पार्टी गांधियन सोच में यकीन रखती है उसकी सोच वैसे ही होनी चाहिए. अतीत गवाह है कि युवा कांग्रेस के प्रदर्शनों ने विपक्ष में रहते हुए सत्ताशीन दलों की कुर्सी को हिलाने का किया हुआ है.