नई दिल्ली: जगन्नाथ पुरी में भीतर भंडार खोलने की तारीख तय कर दी गई है. गुरुवार 18 जुलाई को भीतर भंडार खोला जाएगा. 18 जुलाई को सुबह 9:51 से 12:15 बजे तक शुभ मुहूर्त है.
मंदिर प्रांगण में हुई बैठक में कमेटी ने फैसला किया है. पिछले बार सिर्फ बाहरी भंडार के रत्न बाहर लाए गए थे. भीतर भंडार खोले जाने को लेकर सभी की निगाहे थीं.
भीतर भंडार के रत्न बाहर लाने के बाद काउंटिंग की जाएगी. भीतर भंडार को अब तक हाथ नहीं लगाया गया है. भीतर भंडार के रत्न बाहर लाने के बाद डिजिटल कैटलॉग तैयार होगा.
जगन्नाथ पुरी में भीतर भंडार खोलने की तारीख तय
— First India News (@1stIndiaNews) July 16, 2024
गुरुवार 18 जुलाई को खोला जाएगा भीतर भंडार, 18 जुलाई को सुबह 9:51 से 12:15 बजे तक शुभ मुहूर्त, मंदिर प्रांगण में...#FirstIndiaNews #jagannathpuri #jagannathpuritemple pic.twitter.com/3ANORUSrBr