जयपुर: आमेर सागर झील में हादसों को आमंत्रण दिया जा रहा है! गहरे पानी में छलांग लगाते युवा दिख रहे है, कभी भी हादसा हो सकता है. पुलिस प्रशासन से आंख मिचौली, निडर युवा मौत का खेल खेल रहे है.
11 साल बाद सागर झील लबालब हुई, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. मावठा और सागर उफान पर है, राजधानी जयपुर में लगातार जल स्रोतों में डूबने से लोगों की मौत के घटनाएं हो रही है.
#Jaipur #आमेर सागर झील में हादसों को आमंत्रण !
— First India News (@1stIndiaNews) September 12, 2024
गहरे पानी में छलांग लगाते दिख रहे युवा, कभी भी हो सकता हादसा, पुलिस प्रशासन से आंख मिचौली, निडर युवा खेल रहे मौत का...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @DcDmJaipur @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/cocT0qMK1A
सागर में काफी संख्या में देसी विदेशी पर्यटक पहुंच रहे है. युवक सागर झील में खुलेआम छलांग लगाकर नहाते हुए नजर आ रहे. वीडियो बनाकर कर खुद ही वायरल कर रहे है. नहाते हुए लोगों को जिला प्रशासन और आमेर पुलिस नहीं रोक पा रही है.