IPL में इतिहास की दहलीज पर बेंगलुरु और पंजाब, अगर हुई बारिश तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानें क्या है नियम

IPL में इतिहास की दहलीज पर बेंगलुरु और पंजाब, अगर हुई बारिश तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानें क्या है नियम

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में अब फाइनल को लेकर तस्वीर साफ हो गई है. आरसीबी के बाद अब पंजाब टूर्नामेंट के लिए फाइनल में खेलने वाली दूसरी टीम मिल गई है. क्वालिफायर-2 मैच में मुंबई को हरा पंजाब ने फिनाले में जगह बनाई. जहां मैच के जीत के हीरो अय्यर रहे. जिन्होंने अपने दम पर मैच में जीत हासिल की. और टीम को फाइनल में प्रवेश कराया. 3 जून को दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. लेकिन इसके बाद अब फैंस के मन में बड़ा सवाल उठा रहा है वो है बारिश की खलल, तो ऐसे में किस टीम को मिलेगा फायदा. 

अगर मैच बारिश के चलते रुकता है तो ऐसी स्थिति में किसी टीम को फायदा होगा. क्या मैच के लिए रिजर्व डे है. या नहीं. इस बार बेंगलुरु और पंजाब दोनों टीमें फाइनल में आमने सामने होगी. इसके साथ ही आईपीएल को एक नया विजेता मिलेगा. और इतिहास रचेगा. अभी तक दोनों ही टीमें एक भी बार फाइनल नहीं जीत पाई है. 

बारिश की खलल पर इस दिन होगा मैचः
बात करें बारिश की तो अगर मैच में बारिश की खलल या किसी कारण के चलते मैच रद्द होता है. तो मैच के लिए एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है. अगर बारिश के चलते मैच 3 जून को नहीं हो पाता है तो उसे 4 जून को कराया जाएगा. 

मौसम का हालः
वहीं अगर बात करें मैच के दिन मौसम की तो मौसम के चलते 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है. ऐसे में मैच के दौरान भी बारिश खलल डाल सकती है. वहीं अगर बारिश के चलते मैच नहीं हो पाता है. तो 4 जून को मैच होगा.