IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच मैच आज, मंडराए संकट के बादल, रद्द हो सकता है मुकाबला

IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच मैच आज, मंडराए संकट के बादल, रद्द हो सकता है मुकाबला

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 का आज से आगाज होने जा रहा है. केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच खेला जाना है. जहां दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. एक ओर डिफेंडिंग चैंपियंन KKR जीत के साथ सीजन का आगाज करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स को इस सीजन को अपने नाम करने की उम्मीद होगी.

लेकिन मैच से पहले ही खिलाड़ियों और फैंस पर खतरा मंडरा रहा है. और वो है बारिश की खलल. अगर कोलकाता के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज मैच के दौरान बारिश हो सकती है. जिसने फैंस की चिंता और बढ़ा दी है. वहीं अगर  6 बजे बारिश हुई तो ओपनिंग सेरेमनी प्रभावित हो जाएगी. ऐसे में ज्यादा बारिश हुई तो मैच भी रद्द हो सकता है. 

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवनः फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड/रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल. 

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, हर्षित राणा, एनरिक नॉर्टजे/स्पेंसर जॉनसन और वरुण चक्रवर्ती. 

Advertisement