नई दिल्लीः आईपीएल के आगाज को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. लीग को शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आईपीएल में पहला मैच आरसीबी और डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर के बीच खेला जाएगा. जहां आरसीबी के कप्तानी रजत पाटीदार के हाथों में है तो वहीं अजिंक्य रहाणे केकेआर की कमान संभालेंगे, इसके साथ ही खिलाड़ी लीग के पहले मैच में इतिहास रचने जा रहा है.
जो अभी तक इंडिया की ओर से खेलने वाले धोनी, कोहली और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज नहीं रच पाए है. रहाणे बतौर कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड लीग में अपने नाम करेंगे. जो अभी तक किसी भारतीय ने नहीं किया है. रहाणे आईपीएल में पहले खिलाडी होंगे जो तीन टीमों के लिए कप्तानी कर चुके होंगे. इससे पहले रहाणे राजस्थान रॉयल और राइजिंग पुणे की कमान संभाल चुके है.
ये तीन विदेशीः
अजिंक्य रहाणे आईपीएल में अलग अलग 3 टीमों के लिए कप्तानी करने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे. अभी तक आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 3 टीमों के लिए कप्तानी नहीं की है. आईपीएल में अभी तक 3 कप्तानों ने अलग अलग 3-3 टीमों की कमान संभाली है. श्रीलंका के कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है. तीनों ही विदेशी खिलाड़ी है.