IPL 2026 की नीलामी के लिए 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL-2026 की होगी नीलामी

IPL 2026 की नीलामी के लिए 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL-2026 की  होगी नीलामी

नई दिल्ली : IPL 2026 की नीलामी के लिए 350 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट कर दिए गए हैं. 16 दिसंबर को अबू धाबी में IPL-2026 की नीलामी होगी. इस बार की नीलामी के लिए दुनियाभर के 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिसमें से 350 प्लेयर मिनी ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट हुए.  

क्विंटन डिकॉक, स्टीव स्मिथ का नाम भी शॉर्टलिस्ट में शामिल है. पहले सेट में भारत के पृथ्वी शॉ और सरफराज खान शामिल हैं. खरीदार नहीं मिलने के कारण पृथ्वी शॉ को 2025 IPL खेल नहीं पाए थे. वहीं 2021 के बाद से इस टूर्नामेंट में सरफराज खान नहीं खेले हैं.