IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा, तो मथीशा पथिराना पर KKR ने लुटाए 18 करोड़, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा, तो मथीशा पथिराना पर KKR ने लुटाए 18 करोड़, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी शुरू हुई. ये नीलामी अबू धाबी के एतिहाद एरीना में शुरू हुई. ऑक्शन में 369 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. जिसमें से कुल 77 प्लेयर्स का नाम फाइनल किया जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

वहीं KKR ने ही मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वहीं, वेंकटेश अय्यर को RCB ने 7 करोड़ में खरीदा. जबकि रवि विश्नोई को राजस्थान ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. पृथ्वी शॉ और सरफराज खान और रचिन रविंद्र अनसोल्ड रहे हैं. IPL इतिहास में अबतक सबसे महंगी बोली ऋषभ पंत लगी है. उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था. क्या आज नीलामी में उनका ये रिकॉर्ड टूटेगा.

KKR नीलामी में इस बार KKR के पास सबसे ज्यादा पर्स (64.3 करोड़ रुपए) हैं. उधर चेन्नई सुपर किंग्स के पास पर्स में 43.4 करोड़ रुपए हैं, जो दूसरा सर्वाधिक है. ऑक्शन में सबसे कम पर्स मुंबई इंडियंस (2.75 करोड़) के पास है.लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. बिश्नोई को इस फ्रेंचाइजी ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

उधर श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा और अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान अनसोल्ड रहे हैं. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. वहीं स्पेंसर जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया), राहुल चाहर और फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान) को कोई खरीदार नहीं मिला है.

KKR ने मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपए में खरीदा है. पथिराना श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं. वो आईपीएल में सबसे महंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं.श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को लेकर जबरदस्त बिडिंग वॉर जारी है. पथिराना के लिए बिड 15 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है.ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में जोड़ा है. कुछ इस तरह उनपर बोली लगी.