नई दिल्लीः IPLका धमाल जल्द शुरू होने वाला है. लीग को लेकर फैंस का क्रेज तो अक्सर देखने को मिलता ही है. लेकिन अब इसी कड़ी में खिलाड़ी का नाम भी शामिल हो गया है. IPL के लिए क्रिकेटर ने पाकिस्तानी लीग छोड़ी है. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने फैसला लिया है.
मुंबई इंडियंस ने कॉर्बिन बॉश को स्क्वॉड में शामिल किया है. बॉश के पास SA20 और CPL जैसी लीग में खेलने का अनुभव है. IPL और PSL दोनों में खेलने के लिए बॉश को 50 लाख ही मिलते है. लेकिन बॉश के इंडियन प्रीमियर लीग के सभी 14 मैच खेलने पर कॉर्बिन बॉश को 50 लाख के साथ 1 करोड़ 5 लाख रुपए मिलेंगे.
दुनिया की सबसे बड़ी लीग:
बता दें कि IPL ढाई माह तक चलने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. ऐसे में हर खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहता है फिर वो चाहे यहां से इंटरनेशनल में एंट्री का जरिया हो या फिर विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में नई पहचान बनाने का. यही कारण है कि खिलाड़ी लीग को लेकर एक्साइटेड रहते है.