जयपुरः IPS डॉ. विकास पाठक की केन्द्र में नियुक्ति हुई है. इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पद पर नियुक्ति मिली है. राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव किया है. ऐसे में वे 5 वर्ष या अगले आदेश तक इस पद पर रह सकते है.
#Jaipur: IPS डॉ.विकास पाठक की केन्द्र में नियुक्ति
— First India News (@1stIndiaNews) May 29, 2024
इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पद पर नियुक्ति, राज्य सरकार ने...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @PoliceRajasthan @rituraj9999 pic.twitter.com/AAXqy8aysm
बता दें कि कोटा ग्रामीण व शहर,नागौर जिले में वे एसपी रह चुके है. पुलिस अपराध शाखा में डीसीपी,जयपुर दक्षिण में डीसीपी इंटलिजेंस,सीआईडी मानवाधिकार में एसपी रह चुके है. इस समय डीआईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय है. विकास पाठक 2008 बैच के आईपीएस है.