जयपुर: रामजल सेतु प्रोजेक्ट के तहत तैयार हुए ईसरदा बांध के पहले चरण का काम पूरा होते ही दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो गई. दूसरे चरण में कितने गांवों की कितने हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होगी और कितना पानी संग्रहित किया जाएगा.
ERCPCL के पहले चरण में ही बीसलपुर और ईसरदा बांध को भरा जाना है. इसके तहत ईसरदा बांध का पहला चरण पूरा हो गया और वर्तमान में ईसरदा बांध को 253 आरएल मीटर की ऊंचाई तक भर कर टेस्टिंग पूरी हो चुकी है. अब तो केवल जलदाय विभाग से सप्लाई शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है. उधर, दूसरे चरण में भूमि अधिग्रहण की सूचना जारी हो गई कि 39 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा. सवाई माधोपुर और दौसा की पांच तहसीलों में करीब 4100 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित बताया जा रहा है.
-दूसरे चरण में बांध की पूर्ण भराव क्षमता 262 आरएल मीटर तक पानी संग्रहित होगा
-दूसरा चरण पूरा होने के बाद अजमेर को भी पेयजल के लिए जोड़ने का प्रस्ताव
-दूसरे चरण में करीब 4100 हेक्टेयर भूमि का होना है अधिग्रहण
-दौसा और सवाई माधोपुर के 39 गांवों में होना है भूमि अधिग्रहण
-पांच तहसीलों के 39 गांवों में होना है भूमि अधिग्रहण
-छह माह के दौरान तैयार करनी होगी सामाजिक समाघात रिपोर्ट
-अच्छी बात कि पहले चरण में ही दूसरे चरण का सिविल वर्क हो चुका पूरा
ईसरदा बांध प्रोजेक्ट के पहले चरण में 1150 से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति प्रस्तावित है. दूसरे चरण में अजमेर को शामिल किया जाएगा. जल संसाधन विभाग की मानें तो अगले छह माह के भीतर सामाजिक समाघात रिपोर्ट तैयार करनी है कि 39 गांवों में कहां कितनी भूमि अधिग्रहित की जाएगी. फेज-2 में टोंक, पीपलू, उनियारा, चौथ का बरवाड़ा तहसील में भूमि अवाप्ति होगी.
ईसरदा से तहसीलवार पानी की मांग होगी पूरी
जिला--------------तहसील--------जनसंख्या (2054 तक)-------मांग (KLD)
दौसा---------------लालसोट------531070-----------------------33590
दौसा---------------बसवा----------495900----------------------31366
दौसा---------------महवा-----------384062----------------------24292
दौसा---------------दौसा------------564606----------------------35711
दौसा---------------सिकरी----------439048----------------------27770
स.माधोपुर--------चौथका बरवाड़ा--53624-----------------------3392
स.माधोपुर--------मलारना डूंगर-----178212---------------------11272
दौसा व स. मधोपुर का शहरी क्षेत्र
जिला--------------शहरी क्षेत्र--------जनसंख्या (2054 तक)-------मांग (KLD)
दौसा---------------बांदीकुई---------165220----------------------28215
दौसा---------------दौसा-------------186836----------------------31906
दौसा---------------लाससोट---------71630------------------------8238
दौसा---------------महवा-------------25974------------------------2987
स.माधोपुर---------बौंली-------------531337-----------------------80739
इन गांवों की भूमि होगी अवाप्त
हयातपुरा, अरनियातिवाड़ी, ककराज खुर्द, ककराज कलां, गहलोद, सोहेला, सवाई, वजीरपुरा, खेडूलिया, जेबड़िया, बोरखंडी खुर्द, भांची, मेहगांव, श्योपुरी, ठीकरिया, अरनियाकेदार, कस्बा टोंक, बालापुरा, रऊफपुरा खेड़ा, बिठोला, देवपुरा, चूरिया, करीरिया, संग्रामपुरा, गुदलिया, कल्याणपुरा, रूपवास, गोपालपुरा, बनेठा, मीणों की झोपड़ी, सोलपुर, रायपुर, चौकड़ी, ईसरदा, चिरोंज, देवली, सीतारामपुरा और मंडवार में भूमि अधिग्रहण होगा.
बतादें कि दौसा और सवाई माधोपुर में गांवों को ईसरदा से पेयजल आपूर्ति के लिए वर्ष 2054 तक पेयजल आपूर्ति का खाका तैयार किया जा रहा है. दूसरे चरण में ईसरदा बांध को 262 आरएल मीटर की ऊंचाई तक भरा जाएगा. अच्छी बात यह है कि बांध का सिविल वर्क पहले चरण में ही पूरा हो चुका है. देखने वाली बात यह है कि दूसरे चरण का काम कब शुरू होता है और कितने समय में पूरा हो सकेगा.